जौनपुर: फर्जी मुकदमें में उत्पीड़न को लेकर सीएम से लगायी गुहार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आराधना कुमारी पत्नी राघवराम निवासी आदिलनगर कल्यान थाना गुडम्बा जिला लखनऊ ने जौनपुर जिले में फर्जी मुकदमें में फंसाकर उत्पीड़न किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में मांग किया कि छाया पाठक, राजेश पाठक तथा मुकेश पाठक निवासी सहिजदपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर के विरु द्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। अराधना कुमारी ने पत्र में बताया कि राजेश पाठक ने अपनी जमीन का सौदा पांच लाख में तय किया। नया खाता खुलवा कर चार लाख 12 हजार रूपया उनके खाते में जमाकर 88 हजार उनको नकद दिया गया, न तो उनका अपहरन किया गया न उनसे जबरन जमीन का बैनामा कराया गया उन्होने स्वेच्छा से जमीन का बैनामा किया। राजेश पाठक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां धारा 164 के तहत बयान किया कि मेरी पत्नी छाया पाठक मुझे मारती पीटती थी ताकि सारी सम्पत्ति मेरे नाम कर दो इसी डर से मै मुम्बई अपने दोस्त के यहां चला गया। मेरी पत्नी मुझे जान से मरवा देगी, इसलिये मै इधर उधर भाग रहा हूं मेरी जान बचा लिया जाय, मै अपनी जमीन स्वेच्छा से आराधना पाठक को लिखा हूं। राजेश पाठक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहां कलम बंद बयान में साफ तौर पर कहा है कि मुझे अपनी पत्नी से डर लगता है वह मुझे मरवा देगी मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था।

*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ