नया सवेरा नेटवर्क
दुबई। सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। WTA वेबसाइट से बात करते हुए भारतीय टेनिस स्टार ने कहा कि फरवरी में दुबई में खेला जाने वाला WTA 1000 इवेंट उनकी आखिरी प्रतियोगिता होगी। दुनिया की पूर्व नंबर एक डबल्स खिलाड़ी 2022 के अंत में ही संन्यास लेना चाहती थी, मगर कोहनी की चोट के चलते वो यूएस ओपन का हिस्सा नहीं बन पाई थी। डबल्स में 6 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सानिया इस महीने के आखिरी में ऑस्ट्रेलियन ओपर खेलेंगी, जो उनका आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा। इसके बाद दुबई में वो आखिरी बार कोर्ट पर उतरेंगी।
पिछले साल ही संन्यास का प्लान बनाया था
सानिया ने कहा, 'मैंने पिछले साल ही डब्ल्यूटीए फाइनल्स के बाद ही संन्यास का प्लान बनाया था। मगर राइट एल्बो चोट के कारण यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा था। मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं। यही वजह है कि मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती और अब भी ट्रेनिंग ले रही हूं। यही वजह भी है कि दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद मेरा रिटायर होने का प्लान है।' बता दें कि सानिया मिर्जा ने पांच महीने तक डेटिंग के बाद शोएब मलिक से 2010 में शादी की थी। इस कपल ने 30 अक्टूबर, 2018 को बेटे इजहान मिर्जा मलिक का स्वागत किया। अब पाकिस्तानी मीडिया में सानिया और शोएब के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. यहां तक दावा किया गया है कि दोनों का आधिकारिक तौर पर तलाक हो चुका है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ