नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज ,जौनपुर। विद्यालयों की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए खंड शिक्षाधिकारी मछलीशहर बसंत कुमार शुक्ला ने कम्पोजिट विद्यालय जरौना का औचक निरीक्षण किया। जहां तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। जिससे लापरवाह शिक्षकों में हड़कम्प मच गया हैं। खंड शिक्षाधिकारी मछलीशहर बसंत कुमार शुक्ला ने बताया कि जरौना कम्पोजिट विद्यालय से तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। जबकि प्राथमिक विद्यालय बसेरवा से एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। एबीएसए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलें शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए निरीक्षण वाले दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गयी है।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ