जौनपुर: यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से करें पालन:मनीष कुमार | #NayaSaveraNetwork

यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से करें पालन:मनीष कुमार  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ

डीएम के आदेश पर तहसील व ब्लॉक स्तर पर भी हुआ कार्यक्रम

जौनपुर। जिले में सोमवार को सड़क सुरक्षा के तहत मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मातापुर रेलवे क्रांसिग से अनुपम मिष्ठान भण्डार होते हुए टीडी कालेज, रोडवेज तिराहा होते हुए जेसिज चैराहा तक मानव श्रृंखला बनायी गयी एवं डीएम आफिस से अम्बेडकर तिराहा होते हुए पीली केाठी तक मानव श्रृंखला बनायी गयी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। मानव श्रृंखला में लगभग 17 हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि यातायात के नियमों का अनिवार्यरूप से पालन करें। हेलमेंट,सीटबेल्ट को प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाईल को प्रयोग न करें। मुख्य रूप से उमानाथ सिंह इण्टर कालेज, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल, जनक कुमारी इण्टर कालेज, मोहम्मद हसन कालेज, बीआरपी कालेज, विजय प्रतापइन्स्टीट्यूट, टीडी कालेज, प्रसाद इन्स्टीट्यूट के बच्चों ने प्रतिभाग किया। परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा उक्त मानव श्रृखला का कवरेज ड्रोन कैमरा के माध्यम से किया गया। उक्त मानव श्रृंखला का एनसीसी 96 एवं 97 बटालियन के 180 व्यक्तियों द्वारा मानव श्रृंखला की लाइन बनवाने एवं चेन बनाने में वालंटियर का कार्य किया गया। उक्त के साथ जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में तहसील स्तर पर एसडीएम एवं ब्लाक स्तर पर बीडीओ द्वारा मानव श्रृखला बनाया गया और शपथ दिलाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी एव ंजिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के समस्त स्कूलों में मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया। इसमें जनपद के सभी विद्यालयों, अध्यापकों एव ंबच्चों का काफी सहयोग रहा। उक्त मानव श्रृंखला में आमजनमानस द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया और सड़क सुरक्षा की शपथ भी लिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रशासन) एसपी सिंह, सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रवर्तन) स्मितावर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं टीआर्इ जीडी शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ