जौनपुर के शिक्षकों की बड़ी उपलब्धि, उनके बनाए वीडियो से पढ़ाई करेंगे बच्चे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- 13 वीडियो से बहुत कुछ सीखेंगे कक्षा 1, 2 और 3 की विद्यार्थी
- शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी शिक्षकों को दी बधाई
- अर्चना रानी, राजेश पाण्डेय, ज्योति श्रीवास्तव के नाम का पूर्वांचल में बज रहा डंका
जौनपुर। रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता, फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता... यह पंक्तियां जौनपुर के उन होनहारों पर बिल्कुल सटीक बैठती है जो अपनी मेहनत के दम पर न सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार का और अपने जिले का गौरव बढ़ाते हैं। इस बार खबर शिक्षा क्षेत्र से आयी है. जिले के धर्मापुर पंचहटिया कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती अर्चना रानी, रामनगर नारायणपुर कंपोजिट विद्यालय के अध्यापक राजेश पाण्डेय, शाहगंज गुरैनी जूनियर हाईस्कूल की अध्यापक श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव ने मिलकर 13 ऐसे वीडियो बनाएं है जिनसे कक्षा 1, 2 और 3 के विद्यार्थी अगले सत्र में पढ़ाई करेंगे। इनकी इस उपलब्धि की चर्चा न सिर्फ जिले में बल्कि पूरे पूर्वांचल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी हो रही है। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने इन तीनों होनहार शिक्षकों को बधाई दी है।
गौरतलब हो कि निपुण भारत लक्ष्य के अंतर्गत कक्षा 1, 2 और 3 के लिए राज्य हिन्दी संस्थान उत्तर प्रदेश वाराणसी में चल रही कार्यशाला में जौनपुर के 3 अध्यापकों ने श्रीमती अर्चना रानी कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर, राजेश पाण्डे कंपोजिट विद्यालय नारायणपुर रामनगर और श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव जूनियर हाईस्कूल गुरैनी शाहगंज द्वारा कुल 13 वीडियो का निर्माण किया गया. अब इन वीडियो से कक्षा 1, 2 और 3 के बच्चे अगले सत्र में पढ़ेंगे. अध्यापकों द्वारा बनाई गई वीडियो अधिकारियों को बहुत पसंद आ रही है।