जौनपुर: भू-माफिया को लाभ पहुंचाने से लेखपाल पर गिरी गाज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर,जौनपुर। परगना बयालसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहगाजर में तैनात लेखपाल पवन कुमार पर भू-माफिया को लाभ पहुंचाने के आरोप में कार्य मुक्त कर जिला मुख्यालय  पर उपस्थित होकर अपना योगदान आख्या संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश जारी कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा 4 जनवरी को आदेशित किया गया था कि ग्राम पंचायत लोहगाजर में तालाब खाते की भूमि है जिसे अंकना की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी गई थी। परन्तु इस आदेश को दरकिनार करते हुए फर्जी ढंग से प्रश्न गत राजस्व जमीन का कूट रचित तरीके से धारा 24 की कार्यवाही कराकर भूमाफिया को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने की कोशिश के आरोप में उक्त लेखपाल से स्पष्टीकरण उप जिलाधिकारी केराकत द्वारा मांगा गया था। परंतु हल्का लेखपाल द्वारा आदेश का अनुपालन एवं कार्यवाही नहीं किए जाने तथा भूमाफिया को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने के आरोप में हल्का लेखपाल पवन कुमार को उप जिलाधिकारी केराकत माज अख्तर ने कार्य से मुक्त करते हुए जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर अपना योगदान आख्या संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश जारी कर दिया है। जिससे राजस्व महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लोहगाजर गांव में तलाब खाते की भूमि के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी रिपोर्ट  देने में लापरवाही हुई तो लेखपाल के विरु द्ध कार्रवाई हुई है।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ