नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोधना गाँव निवासी रामलाल का खूंटे में बंधा भैंसा बीती रात पिकअप सवार खोल ले गए। पीडि़त ने भैसा चोरी की जानकारी पुलिस को दे दी है। एक दिन पूर्व भिदुना गांव से एक गरीब किसान शम्भूनाथ यादव की दो दुधारू भैंस पिकअप सवार पशु तस्कर खोल ले गए थे। आये दिन हो रही पशुओं की चोरी से पशु पालकों में भय व्याप्त हो गया है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ