नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। लखनऊ से आई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने गुरु वार की दोपहर क्षेत्र के ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ स्थित एफसीआई के गोदाम पर छापा मारा। छापे के दौरान नगदी बरामद हुआ है तीन कर्मचारियों को टीम ने हिरासत में लिया है बताया जा रहा है कि लेवी के चावल की सप्लाई में गुणवत्ता परख के नाम पर धन उगाही किए जाने की शिकायत मिली थी जिस के क्रम में टीम ने छापा मारकर जांच शुरू की है। क्षेत्र के ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ स्थित केंद्रीय भंडारण निगम के गोदाम में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) अपने अनाज को रखता है। वहीं कैंपस में ही विभाग का आफिस भी है जिस में तैनात कर्मचारियों के संबंध में सीबीआई को शिकायत मिली थी कि लेवी के चावल सप्लाई में गुणवत्ता की परख के नाम पर अच्छी खासी रकम वसूली जा रही है इस शिकायत पर सीबीआई की एक टीम गठित हुई और गुरु वार की दोपहर उक्त एफसीआई के गोदाम पर पहुंची और वहां पर स्थित ऑफिस पर जा धमकी। टीम ने मौके से तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया जबकि अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके से भाग निकलने में सफल रहे। टीम को कार्यालय से नगद रु पए मिले हैं सीबीआई की टीम अब इस शिकायत की जांच करके कार्रवाई में जुटी है। टीम के अधिकारी स्पष्ट रूप से कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी देने से कतरा रहे हैं उनका कहना है कि जांच के बाद सारी बातें बताई जाएंगे।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|