जौनपुर: कमजोरों की आवाज उठाना अधिवक्ता का धर्म:अनूप प्रधान | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: कमजोरों की आवाज उठाना अधिवक्ता का धर्म:अनूप प्रधान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

राजस्व मंत्री ने दिलाया नव निर्वाचित अधिवक्ताओं को शपथ

मछलीशहर जौनपुर। प्रदेश राजस्व मंत्री अनूप प्रधान ने कहा की दबे,कुचले,कमजोर की आवाज उठाने व न्याय दिलाने का कार्य अधिवक्ता करते हैं जो सम्मान के पात्र हैं। तहसील परिसर में अधिवक्ता समिति नव निर्वाचित अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री ने कहा कि गरीब से गरीब कमजोर से कमजोर व्यक्ति को इनके माध्यम से लाभ मिलता है। असहाय को धन के अभाव में न्याय दिलाते हैं। मुख्यमंत्री की मंशा है कि जीरो टॉलरेन्स की निति पर कार्य हो। कोई भ्रष्टाचार का आरोपी बख्शा नहीं जायेगा। सभी मुकदमों का निर्धारण समय सीमा के ही अंदर हो। न्याय के लिये अनायास वाद्कारियों को तहसील के चक्कर न काटने न पड़ें। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने राजस्व कर्मियो पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राजस्व मंत्री को आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिस पर राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को गंभीरता से लेने का आदेश दिया। अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, बनवारी राम, जयप्रकाश,अनुराग सिन्हा सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। विशिष्ट अतिथि सांसद सीमा द्विवेदी,विधायक रागिनी सोनकर,डॉ तेजबहादुर यादव,डॉ आरबी चौहान,दिनेशचंद्र सिन्हा,केदारनाथ यादव, प्रेमचंद्र वि·ाकर्मा, एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया,तहसीलदार मूसा,क्षेत्राधिकारी अतर सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया। संचालन विनय प्रिय पाण्डेय ने किया। 


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें