कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने दी कन्हैयालाल टेलर के परिवार को जमा की गई मदद निधि | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई/उदयपुर। आतंकवादियों द्वारा उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर की निर्मम हत्या करने पर पूरा हिन्दुस्तान स्तब्ध रह गया था। उस समय महाराष्ट्र सरकार के केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने इस घटना से आहत होकर समाज एकता एवं पीड़ित परिवार की सहायता के लिए मुंबई में रहने वाले राजस्थानी परिवार से 100-100 रुपये की सहायता निधी का आहवान शुरू किया था।

लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा, नरेन्द्र भंडारी, रतन सिंह राठोड़ तुरा,प्रताप पुरोहित जैतपुरा, चेनाराम माली,नरसीराम चौधरी, चेतनसिंह राठोड, नरसीराम चौधरी धुमबडीया, हस्ताराम माली, नारायणसिंह राव मणधर, वागजी सुथार, किशन माली, निलेश माली, अमर माली, रवि पदमाराम चौधरी, सुरेश जैन, नरसीमल केरीया, दिपेश संघवी, प्रवीण अंगारा के सहयोग से सहायता निधि जमा की गई।

महाराष्ट्र सरकार के केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा, राजस्थान सेल भाजपा मुम्बई अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, नरसीराम चौधरी, नारायणसिंह राव मणधर एवं दिनेश पुरोहित दातीया ने उदयपुर जाकर कन्हैयालाल टेलर के परिवार को इकट्ठा की गई सहायता निधि प्रदान की मंगलप्रभात लोढ़ा ने कन्हैयालाल के परिवार को ढाढस दिया एवं कहा कि पूरा भारत उनके साथ खड़ा है।


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ