जौनपुर: युवती ने यौन शोषण का लगाया आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पड़ोसी गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व शादी से मुकरने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शादी करवाने का गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी युवती का पड़ोसी गांव के पूर्व प्रधान के पुत्र संग कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने दबाव बनाया तो युवक ने वाराणसी के शीतला धाम मंदिर में शादी कर ली। इसके कुछ महीनों बाद मुकरने लगा। युवती के परिजनों ने सार्वजनिक रूप से शादी करने का युवक पर दबाव बनाया तो वह साफ तौर पर इनकार कर दिया। युवती के परिजन युवक के पिता पूर्व प्रधान को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया तो पूर्व प्रधान का पूरा परिवार आग बबूला हो गया। समझौता कर मामले को रफादफा करने का दबाव बनाने लगा। युवती शादी के लिए अड़ी हुई है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में युवती ने शादी करवाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।