जौनपुर: परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं: डॉ.राकेश शुक्ल | #NayaSaveraNetwork

परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं: डॉ.राकेश शुक्ल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के माता चौरा देवी धाम शुकलान सर्वेमऊ गांव में समाजसेवी स्व. डॉ. रामचंद्र शुक्ल की पत्नी स्वर्गीय सूर्या देवी के पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ. राकेश शुक्ल द्वारा पांच सौ एक लोगों को कंबल तथा अंग वस्त्र वितरण किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  डॉ. शुक्ल ने कहा कि गरीब असहाय लोग जो कंबल लेने आये हुए है वही हमारे लिए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि है क्योंकि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। पिता के स्वप्नो को पूरा करना पुत्र का परम कर्तव्य होता है। माता पिता की पुण्यतिथि पर इस प्रकार का आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणा है। जो पिता की पुण्यतिथि पर इतनी बड़ी समाजसेवा करने का बीड़ा उठाया है। आज के समय में दूसरों का सहयोग करना चाहिए। पैसों से सेवा नही की जाती। एक पौधा लगाकर, गरीब बच्चों की फीस देकर, मरीजों को दवा दिलाकर भी पुण्यतिथि मना सकते हैं पर अपने माता पिता के ऋण को कभी उतारा नही जा सकता इसलिए उनके नाम पर कुछ समाज सेवा जरूर की जानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जयंती प्रसाद पांडे ने किया। इस मौके पर क्षेत्र के ओम प्रकाश पांडे ,लक्ष्मी कांत पांडे (नेता), सुशील शुक्ल, रमेश पांडे, श्याम शुक्ल, हरि उपाध्याय, देवी प्रसाद चौबे ,संजय दुबे ,अरु ण दुबे ,अनिल कुमार सिंह के साथ अन्य लोगों की उपस्थिती रही। क्षेत्र से आए हुए आगंतुकों के प्रति डॉ राकेश शुक्ल ने आभार व्यक्त किया।

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ