जौनपुर: समाजसेवी आशुतोष व रामआसरे ने किया कंबल वितरण | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: समाजसेवी आशुतोष व रामआसरे ने किया कंबल वितरण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सिरकोनी जौनपुर।  स्थानीय क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी डॉ राजेंद्र सिंह अपने गांव स्थित माँ शत्ति की श्रद्धा में गरीब असहायों को पिछले पच्चीस वर्षो से मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल का वितरण अनवरत करते चले आ रहे हैं। शनिवार को भी इसी क्रम में 550 कम्बल का वितरण किया गया। डॉ राजेन्द्र सिंह  के पुत्र आशुतोष कुमार सिंह ने सर्वप्रथम गांव  स्थित माँ शत्ति के मूर्ति पर कम्बल रख कर पूजन अर्चन किया। पूजा अर्चना के बाद  गांव में जुटे लगभग एक सौ बीस लोगो को कंबल दिया गया। फिर गांव के प्राथमिक विद्यालय ग्यासपुर में 120 कम्बल, प्राथमिक बिद्यालय नाहरपुर में 150  बच्चों  के साथ आए हुए अभिभावकों को दिया गया। अंत मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर के प्रधानाध्यपक हाशिम, प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत पाठक ने अपनी उपस्थिति में 160 छात्र व छात्राओं में कम्बल वितरण किया। कम्बल पाते ही सभी बच्चे खिल खिला उठे। समाजसेवी आसुतोष सिंह ने कहा कि हम लोग हर साल मकर सक्रांति के दिन कम्बल वितरण करते हंै और लगभग पच्चीस  सालो से कम्बल बांट कर लोगो की सेवा करते चले आ रहे है ताकि ठंड के मौसम में कोई भी गरीब असहाय व्यक्ति परेशान न हो। आज लोगो की सेवा करके मन को बहुत खुशी मिल रही है। विद्यार्थियों के अभिभावकों का कहना था कि डॉ साहब मुम्बई में अपना कारोबार कर रहे है। उसके बाद भी गांव के लोगो के विषय में सोचते है। इस अवसर पर रामआसरे सिंह ,जय हिंद यादव ,रामअधार यादव, लालजी यादव, सजल यादव, विनोद सिंह, मृत्युंजय यादव, कुलदीप, जया, लालजी, रामजतन, दीप चन्द्र, धीरेंद्र, कल्पना, अनिता, संगीता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ