लूला ने ब्रासीलिया दंगों के मद्देनज़र सेना कमांडर को किया बर्खास्त | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ब्रासीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने राजधानी में हाल में हुई अशांति को लेकर सैन्य कमांडरों के साथ बैठक के बाद देश सेना प्रमुख जनरल जूलियो सीजर डी अर्रुडा को बर्खास्त कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी हैं। ग्लोबो अखबार ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से दी रिपोर्ट में बताया कि अर्रुडा को शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया और उनके स्थान पर दक्षिणपूर्व के सैन्य कमांडर जनरल टॉमस मिगुएल रिबेरो पाइवा की नियुक्ति की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार लूला ने शुक्रवार को पलासियो डो प्लैनाल्टो में अर्रुडा के साथ नौसेना, वायु सेना के कमांडरों के साथ-साथ रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मोंटेइरो के साथ हुई बैठक में सरकारी भवनों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों के प्रति असंतोष व्यक्त किया।


अरूडा ने निवर्तमान राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ समझौते के तहत पिछले दिसंबर के आखिर में ब्राजील की सेना की कमान संभाली थी। उल्लेखनीय है कि आठ जनवरी को बोल्सनारो के समर्थकों ने राष्ट्रीय कांग्रेस भवन के साथ-साथ पलासियो डो प्लानाल्टो और ब्रासीलिया में सुप्रीम कोर्ट की इमारत पर धावा बोल दिया। ब्राजील की संघीय पुलिस के अनुसार, सरकार विरोधी प्रदर्शनों में दो हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था। लूला प्लानाल्टो गार्डों में से 50 से अधिक लोगों को उनके पदों से हटा दिया है।


*पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर व उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*Happy Makar Sankrantri & Republic Day : Acharya Baldev Polytechnic College, Kopa, Patarahi-Jaunpur | For Admission Call - 7518401241, 7518401242, 9005454777| Anil Yadav (Management Guru) | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ