वाराणसी: क्यूबेक सरकार के वाणिज्य दूत ने ली गंगा की जानकारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। क्यूबेक सरकार के वाणिज्य दूत व निदेशक फ्रांसिस पैराडिस ने मंगलवार को बीएचयू के महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र में प्रो. बीडी त्रिपाठी से गंगा के बारे में जानकारी ली। पर्यावरणविद प्रो. बीडी त्रिपाठी ने उन्हें गंगा स्वच्छता के प्रयासों और ईको स्किल्ड गंगा मित्रों के प्रशिक्षण के बारे में भी बताया।
फ्रांसिस पैराडिस ने पिछले 50 वर्षां से गंगा पर लगातार कर रहे कार्यों की प्रशंसा की। प्रो. त्रिपाठी ने उन्हें अपनी पुस्तक ‘दी गंगा रिजुनेशन ऑफ ग्लोरियस पास्ट भी भेंट की। फ्रांसिस पैराडिस ने कहा कि यह पुस्तक गंगा के क्षेत्र में कार्य कर रहे शोधार्थियों के लिए अनुकरणीय साबित होगी। उन्होंने इस दौरान गंगा पर हुए शोध एवं प्रयागराज से बलिया तक गंगा जीर्णोद्धार की गतिविधियों की भी जानकारी ली। ब्यूरो ऑफ क्यूबेक मुम्बई कार्यालय की डायनेश्वरी तलपडे ने केंद्र के साथ मिलकर गंगा पर कुछ नया शोध करने की बात कही। इस अवसर पर गंगा शोध केंद्र के सी. शेखर, वैभव पाण्डेय एवं गंगामित्र धर्मेन्द्र पटेल भी उपस्थित थे।