नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के संबंध में डीपीएम द्वारा नगर पंचायत केराकत के कर्मचारियों को स्वच्छता की जानकारी दी गयी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कैसे अपने नगर को सर्वोच्च स्थान पाना है, इस संबंध में अमित कुमार यदुवंशी डीपीएम द्वारा सभी पहलुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए नगर की साफ सफाई ,स्वच्छता प्रचार प्रसार,शौचालय की साफ सफाई व उपयोग और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन निस्तारण, कंपोस्टिंग इत्यादि के संबंध में बताया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार ने कहां कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अच्छे स्थान लाने के सभी प्रयास किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम में ईओ संदीप कुमार, डीपीएम अमित कुमार,लिपिक अजय कुमार,अमित साहनी,मुनिल,पंकज,मुमताज,शकील,शिवानंद सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|