जौनपुर: महिला की मौत का कारण बना गैस गीजर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूँ जौनपुर। स्थानीय नगर के दिलावरपुर गंजपाल बस्ती में रविवार की सुबह 7 बजे के आसपास शिवानी जायसवाल पत्नी दीपक कुमार जायसवाल घर के बाथरूम में नहाने गयी। बाथरूम में गैस का गीजर लगा हुआ था। शिवानी ने पानी गरम करने के लिए गीजर का स्विच ऑन किया। गीजर के अंदर टेक्निकल फॉल्ट होने के कारण गैस लीकेज हो गया। जिससे शिवानी को ऑक्सीजन नहीं मिल सकी और उसकी मौत हो गयी। शिवानी के ससुर छोटे लाल जायसवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले नया गैस सिलेंडर गीजर लगाया गया था और चल भी रहा था। दो दिनों में कोई भी फाल्ट नहीं हुआ। किसी वजह से गैस सिलेंडर व गीजर मे टेक्निकल फॉल्ट हो गया जिसकी वजह से गैस लिक कर गया। उन्होंने यह भी बताया कि जिस समय बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया तो शिवानी के शरीर के ऊपरी हिस्से पर वस्त्र पहनी हुई थी बाकी वस्त्र  बाथरूम लगें हैंगर में लगा हुआ था। गैस गीजर चल रहा था गैस का लीकेज हुआ और आक्सीजन नहीं मिल सकी। वस्त्र पहनने कि भरसक कोशिश की लेकिन पहन नहीं सकी उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गयी। वहीं पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिहं ने बतया कि गैस लीकेज हुई और आक्सीजन न मिलने की वजह से महिला की मौत हो गयी।

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ