जौनपुर: गोशालाओं में खामियां देख विशेष सचिव ने सुनाई खरी खोटी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: गोशालाओं में खामियां देख विशेष सचिव ने सुनाई खरी खोटी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सरौनी पश्चिम पट्टी में लगा रहा ताला,नहीं जा सके सचिव

केराकत जौनपुर। विशेष सचिव आबकारी उत्तर प्रदेश शासन रवीन्द्र कुमार ने  गोशालाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए विकास खंड केराकत के दो गोशालाओं का निरीक्षण करने के लिए दौरा किया। जहां सरौनी पूरब पट्टी स्थित स्थाई गोशाला का निरीक्षण किया तो वहीं सरौनी पश्चिम पट्टी स्थित अस्थाई गोशाला में ताला लगे रहने के कारण काफी इन्तजार करने के बाद खाली हाथ बिना देखे विशेष सचिव को बैरंग वापस होने पर मजबूर होना पड़ा। विशेष सचिव आबकारी उत्तर प्रदेश शासन रवीन्द्र कुमार ने सोमवार को सरौनी पूरब पट्टी स्थित धर्मापुर कृषक उत्पादक संघ द्वारा संचालित स्थाई गोशाला सरौनी पूरब पट्टी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एक चोटिहल गाय की दशा देखकर विशेष सचिव ने संबंधित उपमुख्य पशु  चिकित्साधिकारी जीतेन्द्र सिंह को खरी खोटी सुनाते हुए तत्काल समुचित इलाज करने का निर्देश दिया, यही नहीं बगैर इयर टैगिंग की कुछ गायों  के होने, गायों से संबंधित रजिस्टर मेनटेन न होने पर भी अपनी नाराज़गी व्यक्त किया। जब कि संख्या व अभिलेख भी दुरु स्त न होने पर भी अपनी नाराज़गी जताई, साथ ही जब बीडीओ केराकत ने पूछने पर विशेष सचिव को जानकारी दिया कि 71 ग्राम पंचायत व 9 न्याय पंचायत वाले विकास खंड केराकत में कुल तीन अस्थाई व एक स्थाई गोशाला है। जिसपर विशेष सचिव ने संख्या अपर्याप्त बताते हुए कहा कि कम से कम हर एक न्याय पंचायत में एक गोशाला होना जरूरी है। जिसपर बीडीओ व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि भूमि की डिमांड एसडीएम व डीएम से की जा चुकी है। किन्तु अधिकारियों ने गांवों भूमि उपलब्ध न होने की बात कहा है, जिसपर विशेष सचिव ने कहा कि वह डिमांड पत्र मुझे दिखा दीजिए तथा सारी रिपोर्ट कल की बैठक में लेकर आना होगा। विशेष सचिव ने गायों को अपने हाथ से गुड़ भी खिलाया। बाद में जब विशेष सचिव ने कहा कि आप सभी लोग अपनी इच्छा से इस स्थाई गोशाला को दिखाया है। अब हम अपनी इच्छा से कोई  दूसरी अस्थाई गोशाला देखना चाहूंगा, यह सुनकर जिसपर अधिकारियों के पसीने छूटने लगे, वहीं कुछ स्थानीय लोगों के कहने पर जब विशेष सचिव ने  सरौनी पश्चिम पट्टी स्थित अस्थाई गोशाला को देखने की बात कहा तो वहां उपस्थित हर छोटा बड़ा अधिकारी दाएं बाएं झांकने लगे, और विशेष सचिव को किसी दूसरी गोशाला को देखने की बात कही, किन्तु विशेष सचिव सरौनी पश्चिम पट्टी अस्थाई गोशाला को ही देखने की बात कहकर चल दिए, जब मौके पर पहुंचे तो वहां गोशाला में ताला लटक रहा था, बार बार कहने के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव न ही ताला खुलवा सके और न ही  पूछने पर गायों की सही संख्या सही नहीं बता सके और न ही रजिस्टर व अभिलेख ही दिखा सके, जिसको लेकर कड़ी डांट फटकार लगाते हुए विशेष सचिव ने एफ आई आर दर्ज कराने तक की चेतावनी दे डाली, यही नहीं गांव की पीच मार्ग से गोशाला तक राज्य वित्त आयोग से नव निर्मित खड़ंजा मार्ग की घटिया निर्माण को देख मौके पर उपस्थित जिला विकास अधिकारी से संबंधित सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया। राष्ट्रीय सहारा प्रतिनिधि के पूछने पर विशेष सचिव ने कहा कि निरीक्षण में भारी खामियां मिलीं हैं। जिसको लेकर कार्यवाही के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी। निरीक्षण में जिला विकास अधिकारी, डीईएसटीओ आरडी यादव, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीतेन्द्र सिंह, बीडीओ केराकत कृष्ण मोहन यादव धर्मापुर कृषक उत्पादक संघ के डायरेक्टर अंकित कुमार उपस्थित रहे।

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ