नया सवेरा नेटवर्क
संदेह के आधार पर पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायविक्रम गांव में शनिवार की रात एक युवक की र्इंट से कूचकर नृशंस हत्या कर लाश को झाडि़यों में फेंक दिया गया था। सुबह गांव के लोगो ने शव को देख शोरगुल मचाया। सूचना पर पहंुची बरसठी पुलिस के साथ मडि़याहूं पुलिस व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गए है। उधर घटना के अनावरण को लेकर ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया जो कि घटनास्थल से कुछ दूर तक जाकर दलित बस्ती के पास रु क गया। डॉग स्क्वायड के सहारे पुलिस ने शक के आधार पर बस्ती के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर मृतक की पत्नी छन्ना देवी ने आरोप लगाया कि गांव के ही दो लोगो ने शराब पिलाकर पति की हत्या किया है। उक्त गाँव निवासी 40 वर्षीय पंधारी बनवासी पुत्र बीरजू की गांव के दक्षिण तरफ भगवान सिंह के घर के पास झाडि़यों में खून से सना शव रविवार को ग्रामीणों ने देखा। शव मिलने की बात जैसे ही गांव में फैली हर कोई देखने के लिए मौके पर पहंुचने लगे देखते ही देखते घटनास्थल भीड़ इक्कठा हो गई। गांव के खड़ंजे से 40 फिट दूर निवस्त्र हाल में शव को ईट से बुरी तरह कूचकर घटना को अंजाम दिया गया था। घटनास्थल पर काफी खून गिरा हुआ था वही बगल में खून से सनी दो र्इंट व शराब की बोतल, चिलम आदि मिला। बताया जाता है कि, मृतक गांव के ही कुछ लोगो के साथ रात में शराब के नशे में सुखलालगंज बाजार में करीब 8 बजे टहल रहा था। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि, प्रथम दृष्टया शराब पीने को लेकर कहासुनी के बाद बनवासी की हत्या किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ