वाराणसी: आईजीआरएस शिकायतों का जल्द निस्तारण करें | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अपर जिलाधिकारी (नागरिक व आपूर्ति) जवाहर लाल श्रीवास्तव ने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता, गुणवत्ता के साथ समय पर करने का निर्देश दिया। रायफल क्लब सभागार में समीक्षा के दौरान अधिकारियों को शासन की चेक लिस्ट देते हुए कहा कि इसी के हिसाब से आईजीआरएस प्रकरण में रिपोर्ट लगाई जाए। खानापूरी न की जाए। बैठक में ईडीएम प्रसून अग्रवाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।