जौनपुर: पतरही बाजार में लोकचेतना संस्था द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया गया कंबल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कंबल पाकर गरीब, असहायों के खिल उठे चेहरे
कृष्णा सिंह
पतरही,जौनपुर। पतरही बाजार में एकाएक बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोक चेतना संस्था के अध्यक्ष केके उपाध्याय के निर्देश पर रविवार को नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री लोक चेतना निशान्त बरनवाल बरनवाल आभूषण भण्डार के नेतृत्व में कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर सड़क किनारे ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद, असहाय, गरीबों के चेहरे खिल उठे।बता दें कि पतरही बाजार में नहर के किनारे फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों, बुजुर्ग मजदूरों एवं सगड़ी चलाने वाले लोगों को कंबल का वितरण किया गया। संगठन मंत्री निशान्त बरनवाल ने कहा कि गरीब असहायों के लिए संस्था आगे और भी कार्य करेगी। गौरतलब हो कि निशान्त बरनवाल ने सभी संगठनों से अपील की कि इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए वह भी अपनी तरफ से इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जिला प्रशासन से यह मांग किया कि अभी तक बाजार में अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है, कृपया अलाव की व्यवस्था करें। बताते चलें कि लोक चेतना मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने सभी का आभार जताया।कंबल वितरण के दौरान लोक चेतना प्रदेश संगठन मंत्री निशान्त बरनवाल,जिलाध्यक्ष आनन्द दीक्षित,मोनू गोस्वामी,भीम यादव आदि लोग रहे।
![]() |
Ad |
Ad |