जौनपुर: भाजपा नेता की पत्नी रहस्यमय ढंग से लापता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पति की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खटहरा निवासी व भाजपा किसान मोर्चा के मुफ्तीगंज अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासी की पत्नी अपनी ढाई वर्ष की बेटी को छोड़ कर घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी है। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है। भाजपा नेता प्रदीप कुमार पासी ने इस आशय की कोतवाली में तहरीर दिया है कि मेरी पत्नी शीला देवी जो ढाई वर्ष की बेटी अंकिता की मां है, शुक्रवार की सुबह में पांच बजे से घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी। सुबह सात बजे बेटी अंकिता की देखभाल करने के लिए पत्नी की तलाश किया तो वह गायब थी। काफी खोजबीन भी किया तो वह नहीं मिली। शनिवार को भी उसके मायके नारायनपुर चौबेपुर वाराणसी सहित अन्य रिश्तेदारों के यहां पता लगाया तो कहीं नहीं मिली। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल संजय कुमार वर्मा ने बताया कि भाजपा नेता प्रदीप कुमार की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा लिख दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। भाजपा नेता की पत्नी की इस रहस्यमय ढंग से लापता होने को लेकर जहां परिजन हलकान हैं तथा तरह तरह की शंकाओं आशंकाओं को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
![]() |
Ad |
Ad |