जौनपुर: खेल से मन व मस्तिष्क रहता है स्वस्थ्य:डॉ.चित्रलेखा सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नगर के मुफ्तीमोहल्ला में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
जौनपुर। नगर के मुफ्तीमोहल्ले में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ.चित्रलेखा सिंह व विद्युत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह मौजूद रहे। इस दौरान अतिथिगणों ने खिलाडि़यों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से जहां हमारा मन व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है वहीं अपने जिले देश व प्रदेश का नाम रौशन करने का काम युवा खिलाड़ी करते हैं। ऐसे में जरूरत है युवा खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन करने की जिससे कि वे आगे बढ़ सकें और उन्हें सही मुकाम प्राप्त हो सकें। इस मौके पर सभासद फैसल यासीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के साथ खिलाडि़यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।