लखनऊ: साइबर क्राइम को रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। साइबर क्राइम से संबंधित अपराध डाटा को एकत्र करने और ईमेल, एसएमएस हैडर विश्लेषण, वीओआईपी काल, सोशल मीडिया संबंधी अपराधों को जागरूक होना पड़ेगा। इससे संबंधित उपयोगी टूल्स की जानकारी भी दी गई। पुलिस मुख्यालय में आयोजित साइबर अपराध की रोकथाम के लिए लॉ इन्फोर्समेन्ट आउटरीच सेशन के तहत जिलों व परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को गूगल के अधिकारियों और साइबर विशेषज्ञों कार्यशाला की।
साइबर एक्सपर्ट अमित दूबे द्वारा डार्क वेब / डीपवेब, डेटा प्रोटेक्शन, साइबर अपराध की चुनौतियों व साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन ने जानकारी दी। कार्यशाला में अपर महानिदेशक साइबर क्राइम सुभाष चन्द्र, उप महानिरीक्षक एएनटीएफ अब्दुल हमीद, पुलिस अधीक्षक-साइबर क्राइम राजेश कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम सच्चिदानन्द, उपाधीक्षक साइबर क्राइम शाहिदा नसरीन के अलावा गूगल के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।