जौनपुर: सीएचसी व पीएचसी तक पहुंचेंगी स्वास्थ्य सेवाएं:डॉ.लक्ष्मी सिंह | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: सीएचसी व पीएचसी तक पहुंचेंगी स्वास्थ्य सेवाएं:डॉ.लक्ष्मी सिंह | #NayaSaveraNetwork

स्वास्थ्य कर्मियों को कायाकल्प अवार्ड देतीं सीएमओ।

नया सवेरा नेटवर्क

सीएमओ ने पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में कायाकल्प एवं नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पीएचसी मुंगराबादशाहपुर राज्य स्तर पर कायाकल्प अवार्ड मंडल में प्रथम नंबर पर रहा। तथा केंद्र स्तर पर नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के जिले में प्रथम रहा। कार्यक्रम की शुरु आत मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, विशिष्ट अतिथि एडिशनल सीएमओ डॉ प्रभात व सभासद आलोक गुप्ता तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। एएनएम द्रोपति सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने पीएचसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मचारियों को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया। कायाकल्प जिले स्तर पर डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, दक्षित पाठक व डॉ अभिषेक को सिल्वर मेडल तथा पीएचसी में डॉ राम विजय सिंह ,डॉ मो.शाहिद, डॉ.अखिलेश तिवारी, रत्नेश केसरवानी, संतोष यादव, मुकेश मौर्य व रत्नाकर तिवारी को प्रशस्ति पत्र तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार, डॉ ·ोता सिंह, संतोष यादव, त्रिभुवन राम, मुकेश मौर्य, संदीप यादव, जहरा, पूजा मौर्य व ज्योत्सना सिंह आदि चिकित्सा कर्मियों को मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, विशिष्ट अतिथि एडिशनल सीएमओ डॉ प्रभात व सभासद आलोक कुमार गुप्ता तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी। जिसके लिए मैं पूरी तरीके से संकल्पित हूं। उन्होंने सभी अधिकारी, कर्मचारी व लिपिकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाते हुए लोगों को पारदशर््ाी तरीके से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार तथा संचालन स्वास्थ शिक्षा अधिकारी शिव शंकर ने किया।

*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर व उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*Happy New Year : Acharya Baldev Polytechnic College, Kopa, Patarahi-Jaunpur | For Admission Call - 7518401241, 7518401242, 9005454777| Anil Yadav (Management Guru) | Naya Sabera Network*
Ad


*Happy New Year : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ