नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। विकास खंड कार्यालय धर्मापुर स्थित राजकीय बीज गोदाम पर सोमवार को ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विभाग के सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनांतर्गत आयोजित इस गोष्ठी में ब्लाक के एडीओ एजी श्रीराम आजाद यादव ने सरकार की तरफ से किसानों के कल्याण के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के साथ फसलों के उत्पादन व उनकी सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। बीटीएम ज्ञानेश्वर मिश्र, मेराज खान ने भी किसानों को जानकारी दी। गोष्ठी की अध्यक्षता बीडीओ काशीनाथ सोनकर ने की। इस मौके पर ज्ञानेश्वर कुमार, विशाल यादव, राजकुमार, पंकज मौर्य, सुनील, अरु ण सिंह, इश्तेयाक, कैलाश मौर्य, शेख मुर्तजा, रमेश यादव, देवेंद्र कुमार, जियालाल मौर्य, बसावन, राजदेव अन्य रहे।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|