लखनऊ: रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर धरना | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • इको गार्डन में जुटे प्रदेश भर के बेरोजगार डिप्लोमाधारक
  • डिप्लोमा टीबी प्रोग्राम मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिशन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया

लखनऊ। बीसीजी टेक्नीशियन का डिप्लोमा करने के बाद भी घर बैठे अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर रविवार को आलमबाग स्थित इको गार्डन में धरना दिया। डिप्लोमा टीबी प्रोग्राम मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश भर से जुटे डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों ने सरकार से जल्द नियुक्ति की मांग उठायी। नियुक्ति को लेकर एसोसिशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया।

एसोसिएशन के महामंत्री हिमांशु वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने छह जनवरी 2017 को बीसीजी टेक्नीशियन की सेवा नियमावली में संशोधन कर दो साल का डिप्लोमा शुरू किया। सैकड़ों अभ्यर्थी डिप्लोमा करके बेरोजगार घूम रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग में बीसीजी टेक्नीशियन के 245 पद खाली हैं। इसके बावजूद सरकार भर्ती नहीं कर रही है। एसो. के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र यादव ने बताया कि सरकार ने खुद डिप्लोमा शुरू कराया। जब नियुक्ति देने में आनाकानी कर रही है। डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। धरने में प्रदेश भर से आए अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों को जल्द भरने का आग्रह किया।


*विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*भारतीय जनता पार्टी,उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय युवा नेता  व सुप्रसिद्ध समाजसेवी भाई पुष्पेन्द्र सिंह जी तरफ़ से मछलीशहर-जौनपुर की महान जनता को नव वर्ष-2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। @PushpendraBJPUP*
Ad

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network* Ad
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ