ठंढ के मौसम में फसलों को कीड़ों व बीमारियों से बचायें:केके सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी केके सिंह ने किसानों को सलाह दी है कि वर्तमान समय में कोहरा/पाला के कारण फसलों में लगने वाले कीटों/रोगों यथा झुलसा, बुकनी तथा गेहूँ में खरपतवार के नियन्त्रण के लिए फसलों की सतत निगरानी करते हुये बताये गये सुझाव के अनुसार बचाव कार्य करें। आलू में अगेती एवं पिछेती झुलसा से बचाव हेतु मैंकोजेब 75 प्रतिशत घुचू अथवा जिनेब 75 प्रतिशत घुचू 2 से 2.5 किग्रा प्रति हे की दर से 800 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अंतराल पर 2 से 3 छिड़काव करें। इस रोग में पत्तियों किनारे से जलना शुरू होती है और धीरे-धीरे समूची फसल जल कर नष्ट हो जाती है। मटर की फसल में बुकनी रोग से बचाव हेतु वेटेबुल सल्फर 80 प्रतिशत घुचू 3 किग्रा या कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत घुचू 1 किग्रा प्रति हे की दर से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अंतराल पर 2 से 3 छिड़काव करें। इस रोग में पत्तियों, फिलयों एवं तने पर सफेद चूर्ण जमा हुआ दिखाई देता है, बाद में पत्तियां भूरी या काली होकर सूख जाती है। सरसों की फसल में झुलसा रोग से बचाव हेतु जिनेब 75 प्रतिशत घुचू 2 से 2.5 किग्रा प्रति हे की दर से 800 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अंतराल पर 2 से 3 छिड़काव करें। सरसों की फसल में झुलसा रोग में पत्तियों पर भूरे एवं काले छल्ले आँख के आकार के दिखाई पड़ते है। सरसों की फसल में माहॅू कीट से बचाव हेतु इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत ईसी 250 मिली अथवा मोनोक्रोटोफॉस 36 प्रतिशत ई0सी0 1 लीटर या डाइमेथोएट 30 प्रतिशत ईसी 1.5 लीटर प्रति हे की दर से 800 से 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर 1 से 2 छिड़काव करें। गेहूँ की फसल में खरपतवार के नियन्त्रण हेतु सल्फोसल्फ्यूरान और मेटसल्फ्यूरान एक यूनिट (पैकेट) या सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत एक यूनिट (पैकेट) को 200-250 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। गेहूँ की फसल में यदि केवल चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार हों तो उनके नियन्त्रण हेतु 2.4 डी सोडियम साल्ट 80 प्रतिशत 625 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से 600-700 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*भारतीय जनता पार्टी,उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय युवा नेता  व सुप्रसिद्ध समाजसेवी भाई पुष्पेन्द्र सिंह जी की तरफ़ से मछलीशहर-जौनपुर की महान जनता को नव वर्ष-2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। @PushpendraBJPUP #HappyNewYear2023*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ