नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। श्री स्वामी कृष्णानंद इंटर कॉलेज बेलवार में सोमवार की देर शाम फाइनल मुकाबला सुजानगंज और सबेली के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुये सबेली ने निर्धारित दस ओवरों में 52 रन बनाए जिसके जवाब में सुजानगंज ने नौ ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि डा राकेश शुक्ल ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानिसक तनाव दूर हो जाता है। खेल से ही आपसी दूरी खत्म हो सकती है इसलिए खेल से भाईचारा कायम रखें। रामसिंगार शुक्ल, मनोज द्विवेदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मैन ऑफ द मैच जिला पंचायत सदस्य आलोक सिंह रहे। आयोजक जयंती प्रसाद पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। स्कोरर राजू श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश रहे जबकि उद्घोषक बाबुल नाथ पांडेय और सूरज पांडेय रहे। मनोज श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पांडेय, संतोष मिश्रा, हरीश पांडेय, अंकित, अमित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|