लखनऊ: इंडियन बैंक ने निकाला जागरूकता रोड शो | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। इंडियन बैंक की ओर से गोमती नगर में रोड शो का आयोजन हुआ। इसका नेतृत्व बैंक के कार्यपालक निदेशक इमरान अमीन सिद्दीकी ने किया। रोड शो में अंचल प्रबंधक लखनऊ प्राणेश कुमार, डीजीएम राजेश शरण, उप अंचल प्रबंधक संध्या श्रीवास्तव व अन्य अफसर, कर्मचारी रहे। कार्यपालक निदेशक इमरान ने बताया कि रोड शो से बैंक के डिजिटल व नए उत्पादों की जानकारी ग्राहकों तक पहुंचाने का एक अखिल भारतीय अभियान चलाया गया है।