नया सवेरा नेटवर्क
अपराध निरोधक कमेटी ने किया था आयोजन
तेजी बाजार,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर में अपराध निरोधक कमेटी तेजी बाजार के सौजन्य से विधवा, दिव्यांग,और असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ सदर संत प्रसाद उपाध्याय और विशिष्ट अतिथि गौरी शंकर सिंह रहे। थानाध्यक्ष तेजी बाजार संतोष पाठक राजीव मल्ल की उपस्थिति मे मुख्य अतिथि के हाथों कंबल वितरित किया गया। अपराध निरोधक समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर डॉक्टर शिवाकांत मिश्रा ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सीओ सदर संत प्रसाद उपाध्याय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की अपराध निरोधक कमेटी तेजी बाजार का कार्य अत्यंत सराहनीय है। आपसी भाईचारा बनाकर कार्य करना चाहिए। नया थाना तेजी बाजार बनने से अपराध में कमी आई है। तेजी बाजार थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा कि अपराध निरोधक कमेटी के सभी सदस्यों का कार्य काफी सराहनीय है जो इस कड़ाके ठंड में जरूरतमंदों को कमेटी की तरफ से कंबल वितरण किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने आयोजन में आए हुवे सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कमेटी के मंत्री सुनील पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया। सीओ सदर ने पत्रकारों को डायरी और कलम देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में संभ्रांत नागरिक और कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्म नारायण उपाध्याय जिला मंत्री, प्रमोद पांडेय, राजकमल मिश्रा, सुनील मिश्रा, संदीप गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, कुलदीप वि·ाकर्मा, विजय दूबे, सतीश दुबे, एमपी सिंह,चंद्रावती,सुनील पांडे,मार्कण्डेय तिवारी,दयाशंकर शर्मा,पतिराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ