लखनऊ: पिता की डांट से नाराज बेटे ने लगाई फांसी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। निगोहां में सोमवार सुबह घर से नाराज होकर निकले किशोर का शव मंगलवार को बाग में लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देख कर परिवार और पुलिस को सूचना दी। छानबीन में पता चला कि खेत में काम के दौरान हाथ नहीं बंटाने पर पिता ने किशोर को डांटा था।

परसपुर ठट्ठा निवासी किसान संतोष कुमार का बेटा अंकित रावत (16) ने कुछ वक्त पूर्व पढ़ाई छोड़ दी थी। सोमवार सुबह संतोष ने बेटे को काम में हाथ नहीं बंटाने पर डांट दिया था। इसके बाद अंकित बिना बताए घर से चला गया। परिवार वाले बेटे को तलाशते रहे। मंगलवार सुबह संतोष को ग्रामीणों ने बांक नाले के पास अंकित का शव लटके होने की सूचना दी। इंस्पेक्टर निगोहां विनोद कुमार ने बताया कि गमछे के सहारे शव लटकता मिला है। पिता संतोष ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें