लखनऊ: पिता की डांट से नाराज बेटे ने लगाई फांसी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। निगोहां में सोमवार सुबह घर से नाराज होकर निकले किशोर का शव मंगलवार को बाग में लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देख कर परिवार और पुलिस को सूचना दी। छानबीन में पता चला कि खेत में काम के दौरान हाथ नहीं बंटाने पर पिता ने किशोर को डांटा था।
परसपुर ठट्ठा निवासी किसान संतोष कुमार का बेटा अंकित रावत (16) ने कुछ वक्त पूर्व पढ़ाई छोड़ दी थी। सोमवार सुबह संतोष ने बेटे को काम में हाथ नहीं बंटाने पर डांट दिया था। इसके बाद अंकित बिना बताए घर से चला गया। परिवार वाले बेटे को तलाशते रहे। मंगलवार सुबह संतोष को ग्रामीणों ने बांक नाले के पास अंकित का शव लटके होने की सूचना दी। इंस्पेक्टर निगोहां विनोद कुमार ने बताया कि गमछे के सहारे शव लटकता मिला है। पिता संतोष ने कोई आरोप नहीं लगाया है।