जौनपुर: एसपी व राज्य महिला आयोग से महिला ने मांगा न्याय | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मंदिर में शादी कर एक वर्ष बाद पति नागपुर से हुआ फरार
जफराबाद के धनेजा गांव निवासी सौरभ पर है आरोप
जौनपुर। जिले के एक फरेबी युवक ने नागपुर की एक युवती को अपने झूठे प्यार में फंसाकर मंदिर में शादी कर लिया और एक साल तक बतौर पति-पत्नी के रूप में दोनों साथ रहे। जब युवती से दिल भर गया तो फरेबी युवक वहां से रफूचक्कर हो गया। नागपुर की रहने वाली युवती को जनपद के उस युवक से हुई दोस्ती और फिर पत्नी के रूप में रहने की कीमत इस कदर चुकानी पड़ रही है कि वह हाड़ कंपा देने वाली ठंड में अपने पति को खोजते खोजते जौनपुर पहुंच आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी और जफराबाद थानाध्यक्ष को दिए गए शिकायती पत्र में पीडि़ता सलोनी पुत्री नंदलाल निवासी कोंडा कोरर डोंगर गांव मिसी भंडारा महाराष्ट्र ने बताया कि जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र निवासी सौरभ निषाद पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम धनेजा के बीच फेसबुक से पहली दोस्ती हुई। उसके बाद उस लड़के ने हमें अपनी पत्नी बनाकर साथ रहने और जीने मरने की कसमें खाते हुए पूर्ण भरोसा दिया कि कभी जीवन में साथ नहीं छोड़ेंगा। हमने उससे कहा कि मेरा जीवन में कोई सहारा नहीं है कहीं ऐसा ना हो कि तुम शादी करके, बाद में मुझे बीच रास्ते में अधूरा छोड़ दो। इस पर उसने तमाम तरह की झूठी कसमें खाई और प्रमाण के तौर पर हम दोनों ने नागपुर के एक मंदिर में जाकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर लिया। शादी करने के बाद हम दोनों पति-पत्नी के रूप में एक वर्ष तक नागपुर में साथ रहे। एक दिन सौरभ ने अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए जौनपुर अपने गांव जाने के लिए कहा तो हमने भी उसके साथ चलने की जिद की लेकिन वह मुझे यह भरोसा देता रहा कि अभी मां बीमार है, बाद में आएंगे तो साथ लिवा चलेंगे। उसके बाद फिर वह लौटकर नागपुर नहीं आया। घर पहुंचते ही सौरभ की कार्यशैली में पूरा बदलाव आ गया उसने मोबाइल भी बंद करना शुरू कर दिया। इससे मेरी बातचीत नहीं हो पाती थी। ऐसे में सीधे जौनपुर पहुंच कर युवक के परिवार वालों से मिलकर अपने साथ हुए धोखे की सारी कहानी बताई लेकिन कोई सार्थक जवाब नहीं मिला तो अब पुलिस अधीक्षक और राज्य महिला आयोग में अपने न्याय की उम्मीद किया है। इस संबंध में जफराबाद पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवती को न्याय दिलाने के लिए हर कड़े कदम उठाए जाएंगे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |