नया सवेरा नेटवर्क
जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के 33 वर्षीय ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। प्रिटोरियस ने बताया कि वह दुनियाभर की टी20 लीगों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। प्रिटोरियस ने अपने बयान में कहा, “मैं अपने बाकी के करियर में अपना ध्यान टी20 और खेल के अन्य छोटे प्रारूपों पर दूंगा। एक आज़ाद एजेंट होने से मुझे छोटे प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। ऐसा करके मैं अपने करियर और अपने पारिवारिक जीवन के बीच बेहतर संतुलन रख सकूंगा।”
प्रिटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका के लिये 30 टी20, 27 वनडे और तीन टेस्ट खेले और सभी प्रारूपों में कुल 77 विकेट लिये। दो विश्व कप खेल चुके प्रिटोरियस दक्षिण अफ्रीका के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों (पाकिस्तान के खिलाफ 17 रन पर 5 विकेट) का रिकॉर्ड रखते है और टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक-रेट 164 है। प्रिटोरियस के इन आंकड़ों की वजह से फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में उनका मांग बहुत अधिक है। वह इस समय आईपीएल (चेन्नई सुपर किंग्स), द हंड्रेड (वेल्श फायर) और साउथ अफ्रीका 20 (डर्बन सुपर जायंट्स) में अलग-अलग टीमों में शामिल हैं।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ