बनारस के स्काउट-गाइड ने दी राष्ट्रपति को सलामी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राजस्थान के पाली में शुरू हुई भारत स्काउट-गाइड की 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में बनारस के कैडेट्स ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी दी। बुधवार को शुरू हुई राष्ट्रीय जंबूरी का राष्ट्रपति ने उद्घाटन किया।
इसमें देशभर से 37 हजार स्काउट गाइड शामिल हुए हैं। जमीयत यूथ क्लब बनारस की 16 सदस्यीय टीम संयोजक मुहम्मद रिजवान के नेतृत्व गई है। बुधवार के उद्घाटन समारोह में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के भिन्न-भिन्न स्टेट्स की तरह जमीयत यूथ क्लब की कलर पार्टी और मार्च पास्ट टीम ने राष्ट्रपति को सलामी दी। 10 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर के स्काउट्स और गाइड्स अपने विभिन्न सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रम पेश करेंगे।