लखनऊ: रायबरेली का लेखपाल आठ हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • महिला किसान से पीजीआई के पास आया था रुपये लेने
  • एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
लखनऊ। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने शुक्रवार को रायबरेली के हरचंदपुर में तैनात लेखपाल कमलेश कुमार को जमीन की पैमाइश के लिये महिला किसान से आठ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वह रायबरेली से पीजीआई के पास रुपये लेने के लिये आया था। इस सम्बन्ध में पीजीआई कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। वहीं रायबरेली जिला प्रशासन को उसके निलम्बन की कार्रवाई के लिये संस्तुति भी कर दी गई है।

हरचंदपुर के पिंडई सरगही में रहने वाली सियालली सिंह ने अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिये तहसील में प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर लेखपाल कमलेश कुमार को पैमाइश करने को कहा गया। वह सियालली को काफी दौड़ाता रहा लेकिन पैमाइश नहीं की। जब सियालली ने उस पर जोर डाला तो उसने पैमाइश के लिये आठ हजार रुपये देने को कहा। उसने सियालली पीजीआई के पास आकर रुपये देने को कहा। काफी परेशान हो चुकी सियालली ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन को दी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के इंस्पेक्टर संजय यादव और उनकी टीम ने सियालली के साथ समय तय किया। तय समय पर लेखपाल कमलेश जैसे ही सियालली को रुपये देने पहुंचा, टीम ने उसे पकड़ लिया। उसी समय पीजीआई पुलिस को वहां बुला लिया गया।

तहसील में मचा हड़कम्प

इस टीम ने जैसे ही लेखपाल कमलेश को पकड़ा, कुछ देर में ही हरचंदपुर तहसील में इसकी खबर पहुंच गई। वहां हड़कम्प मच गया। एसडीएम समेत कई अफसरों के फोन पीजीआई पुलिस के पास आने लगे। पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा कार्रवाई करने की बात बतायी। इसके बाद ही वहां से कुछ लोग पीजीआई कोतवाली भी पहुंचे।


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ