प्रयागराज: रेल अफसर के घर का ताला तोड़कर चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। रेलवे अफसर के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों कीमत के गहने और नकदी गायब कर दी। उन्होंने धूमनगंज पुलिस को चोरी की सूचना दे दी है। उत्तर मध्य रेलवे में तैनात मुख्य नियंत्रक अनूप मिश्र झलवा में रहते हैं। उनकी पत्नी अंजली हाईकोर्ट में सहायक समीक्षा अधिकारी हैं। वह अपने मायके गई हैं। 30 जनवरी की रात में अनूमप की नाइट ड्यूटी थी। घर में ताला बंद था। इस बीच चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए। इसके बाद आलमारी का लॉक तोड़कर लाखों के गहने और सात हजार रुपये उठा ले गए। सोमवार को ड्यूटी घर पहुंचे अनूप ने ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी।