नया सवेरा नेटवर्क
संचालक ने तहसील दिवस में एसपी ग्रामीण को दिया प्रार्थना पत्र
मछलीशहर,जौनपुर। नगर के मडि़याहूं रोड पर एसआर हॉस्पिटल के संचालक ने एक यूट्यूब पत्रकार पर अवैध रूप से वसूली का आरोप लगाया है। हॉस्पिटल के संचालक ने कोतवाली पुलिस को यूट्यूब पत्रकार के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है। एसआर हॉस्पिटल के संचालक राकेश कुमार यादव ने तहसील दिवस में यूट्यूब पत्रकार अफसर अली के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह को तहरीर देते हुए उक्त पत्रकार द्वारा प्रति महीने एक फिक्स रकम देने की माँग की। एक दो बार तो उसे दे दिया गया। किन्तु उसके बाद उसके द्वारा उसपर किसी न किसी प्रकार की फर्जी न्यूज चलाकर अवैध वसूली की माँग कर रहा है। जबकि मेरा हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग की मानक के अनुरूप चलाया जा रहा। संचालक ने यूट्यूब पत्रकार पर लगातार रु पये के लिए दबाव देने पर अपनी मानसिक हालत खराब होने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने क्षेत्राधिकारी अतर सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए उचित कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इस मामले के बाबत क्षेत्रधिकारी ने प्रार्थना पत्र मिलने की जानकारी दी है।
0 टिप्पणियाँ