काव्यसृजन (पंजी.) की महाराष्ट्र इकाई का गठन के साथ सजी कवियों की महफिल | #NayaSaveraNetwork

काव्यसृजन (पंजी.) की महाराष्ट्र इकाई का गठन के साथ सजी कवियों की महफिल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

संवाददाता,पालघर। काव्य-सृजन साहित्यिक,सामाजिक एवं साँस्कृतिक संस्था (पंजीकृत),मुम्बई द्वारा संस्था के महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष व पालघर जिला हिंदी-साहित्य समिति के संस्थापक व अध्यक्ष श्री अमित शिवकुमार दुबे जी की देख-रेख में पालघर शहर में पहली बार दिनांक ६ जनवरी दिन शुक्रवार को पत्रकार-दिवस के शुभ अवसर पर एक सफल काव्य-गोष्ठी एवं साहित्यिक-चर्चा का आयोजन श्री दुबे जी के निवास-स्थान एस्टर,बाफना मिडोज,माहिम रोड में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाभा परमाणु शोध केंद्र,तारापुर,बोईसर के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री के के श्रीवास्तव 'बशर गोरखपुरी' जी ने की।मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष श्री शिवप्रकाश पाण्डेय 'जमदग्निपुरी' जी रहे।विशिष्ट अतिथि के पद को 'समरस चेतना' अखबार के कार्यकारी संपादक श्री रवि यादव जी ने सुशोभित किया।युवा साहित्यकार श्री वरूण मिश्रा के सफल व ओजस्वी संचालन में कार्यक्रम अपनी ऊँचाइयों को छू गया।पत्रकार-दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकार श्री रवि यादव व श्री सम्पत उजाला जी का विशेष सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में अलहिंद एकता फाऊंडेशन,तारापुर,बोईसर के सभी सदस्यों भाई इक़रार अहमद सिद्दिकी (अध्यक्ष),श्री अक़बर चौधरी (उपाध्यक्ष),श्री गुलाब जैन (संस्थापक),मौलाना जियाऊल हक़ (महासचिव) और ख़लील सिद्दिकी व अब्दुल करीम खान (सदस्य) का अचानक आ जाना और लगभग पूरे कार्यक्रम तक रूककर कवियों को प्रोत्साहित करना अपने आप में अनूठा रहा।

आमंत्रित कवियों में श्री नवरत्न मिश्रा,श्री शुभांकर झा,जवाहर नवोदय विद्यालय के केमिस्ट्री और हिंदी के अध्यापक द्वय श्री दीपक प्रसाद व आर पी विश्वकर्मा,डा.पवन सिंह,श्री राजेश दुबे 'अल्हड़ असरदार', श्री अभय चौरसिया,नवोदित कवि श्री विपुल मिश्रा,श्री आनंद पाण्डेय 'केवल',श्री सम्पत उजाला,संवाददाता (दैनिक प्रातःकाल) आदि कवियों ने श्रोताओं को अंत तक बाँधे रखा और तालियों की गड़गड़ाहट से सदन को गुंजायमान बनाए रखा।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ