![]() |
बसपा सांसद को ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल के लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
आजादी के समय से बसे थे मण्डी अहमद खां के निवासी
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा सांसद श्याम सिंह यादव को आजादी के समय से बसे मण्डी अहमद खां के निवासियों के तोड़े गये दुकान व मकान का उचित मुआवजा दिलाये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया। जिसमें व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने सांसद को अवगत कराते हुए कहा कि विगत 11 जनवरी को जिलाधिकारी को व्यापार मण्डल ने ज्ञापन सौंपते हुए उक्त व्यापारियों की मांग से अवगत कराया था। परन्तु अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई उचित जवाब नहीं आया है। उसी कड़ी में सांसद श्याम सिंह यादव से मिलकर व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल ने अवगत कराते हुए कहा कि मण्डी अहमद खां के निवासियों के तोड़े गये दुकान व मकान का उचित मुआवजा देने का वादा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया था परन्तु अभी तक उनके मुआवजे की राशि तय नहीं हो पायी जो कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यह वादा किया गया था कि जांच तक मुआवजे की राशि तय कर दी जायेगी परन्तु अभी तक उक्त विषय के सम्बन्ध में प्रशासन की तरफ से कोई भी इस तरह के संकेत नहीं मिल रहे हैं कि मुआवजा दिया जायेगा। हम सभी होने वाले विकास में कोई भी अवरोध नहीं उत्पन्न करना चाहते हैं परन्तु हमारे व्यापारियों व मण्डी अहमद खां के निवासियों के उचित मुआवजे की राशि समय रहते अगर तय नहीं की गई तो सभी व्यापारी व निवासी जो कि अल्प आय में अपनी जीविका चलाते हैं जो कि आर्थिक तंगी के कारण कुछ बेघर हो जायेंगे तथा भुखमरी के शिकार हो जायेंगे। इनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए इनके पुर्नवास की व्यवस्था कराये जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को आदेशित किया जाये कि उक्त प्रकरण की जांच कर उचित मुआवजा दिया जाय तथा इस प्रशासनिक तानाशाही की आवाज को लोकसभा के अन्दर उठाते हुए शासन से प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ प्रभावित लोगों का संवाद कराया जाय जिससे कि उक्त प्रभावित लोगों को न्याय मिल सके। उक्त कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों एवं निवासियों को आ·ास्त करते हुए सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि प्रशासन के सामने उक्त विषय को मजबूती से रखते हुए लोकसभा के पटल पर भी इस मामले को उठाने का काम करूंगा ताकि पीडि़त लोगों को न्याय दिला सकूं। इस मौके पर अमर नाथ मोदनवाल, अमर बहादुर सेठ, संजीव साहू, आशुतोष जायसवाल, नेहाल अहमद, आलोक अग्रहरि, महेश गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी व पीडि़त मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ