जौनपुर: एसडीएम ने सरकारी राशन की दुकान को किया निलंबित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत,जौनपुर। उप जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत डेहरी के सरकारी गल्ले के विक्रेता धर्म देव राम की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उपजिलाधिकारी माज़ अख्तर ने बताया कि डेहरी सरकारी गल्ले की दुकान विक्रेता धर्म देव राम पर 107 कार्ड धारकों ने आरोप लगाते हुए यह शिकायत दर्ज कराया था कि कोटेदार नियमानुसार खाद्यान्न नहीं देते हैं, और काफी दौड़ाते हैं तथा कार्ड धारकों के साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं, जिसकी जांच की गयी, जो कार्ड धारकों की शिकायतें थीं सत्य पायी गयीं। विक्रेता का यह कृत्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के विभिन्न प्राविधानों एवं उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु  वितरण( विक्रय एवं वितरण  नियंत्रण विनिमन) आदेश  2016  में दिये गये प्राविधानों तथा अनुबंध पत्र की शर्तों का स्पष्ट उलंघन है। ऐसी दशा में धर्म देव राम उचित दर विक्रेता ग्राम डेहरी की दुकान का अनुबंध पत्र जिलाधिकारी के अनुमति आदेश के अनुपालन में निलंबित कर दिया गया है तथा नजदीकी दुकान विक्रेता राजेन्द्र प्रसाद राय डेहरी से अग्रिम आदेश तक सम्बद्ध करते हुए कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है। वहीं निलंबित कोटेदार से साक्ष्य सहित अपना स्पष्टीकरण देने का भी आदेश दिया गया है।

*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हादिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की तरफ से नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ