शाही किले का सौंदर्यीकरण आवश्यक : सुशील श्रीवास्तव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जनपद की विरासत शाही किले का सौंदर्यीकरण आवश्यक है. कभी संस्कृत विभाग द्वारा जनपद जौनपुर की विभूतियों को इसी किले में सम्मानित किया गया और कई वर्षों तक विरासत के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें देश-प्रदेश के सभी बहुत से लोगों को किले में भ्रमण कर जनपद के ऐतिहासिक धरोहर को देखने का अवसर मिला. किले के साथ ही साथ जनपद की कई ऐसी धरोहर भी हैं जिनको बचाने की जरूरत है. जनपद जौनपुर ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है जो आज इतिहास में दर्ज है. यहां की शिक्षा, संस्कृत, सभ्यता, व्यवसायिक निपुणता का कोई जवाब नहीं है. इत्र की नगरी, मोटे अनाजों की खान मक्का जैसी फसलों का यह बड़ा उत्पादन केंद्र रहा है जिन्हें बचाया जाना भी जनपद की विरासत बचाए जाने जैसा ही है.
- सुशील श्रीवास्तव, निवर्तमान कोषाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, जौनपुर