वाराणसी: बिजली चोरी रोकने के लिए करें छापेमारी : चेयरमैन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज में शुक्रवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा की। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए प्रर्वतन दल के अधिकारियों को कई निर्देश दिए। चेयरमैन ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए अधिक लाइनलॉस वाले फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में आकस्मिक छापेमारी की जाए। बिना वजह उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए। बिजली चोरी करने वाले को बख्शा न जाए।
चेयरमैन ने हर सप्ताह फीडरवार समीक्षा करने को कहा ताकि छापेमारी के बाद पता चल सके कि लाइनलॉस कितना कम हुआ है। छापेमारी न करने वाले अधिशासी अभियंताओं और प्रवर्तन दल के प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। चेयरमैन ने कहा कि वसूली के लंबित मामले हर हाल में निस्तारित किए जाएं। काटे गए संयोजनों की पुन: चेकिंग की जानी चाहिए। बकाया के बाद भी कनेक्शन जुड़े मिलने पर अवर अभियंता और लाइनमैन का उत्तरदायित्व निर्धारित करें।