नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के गोरारी गांव समीप शहापुर में रविवार की दोपहर बाइक व ऑटो रिक्शा की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव निवासी शनि (25)पुत्र राम सबद अपने दोस्त उक्त गांव निवासी कृष्णा राजभर (17) पुत्र अरविंद राजभर व सबरहद मोलनापुर गांव निवासी निलेश राजभर (22) पुत्र श्याम सुंदर एक बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। गोरारी गांव समीप शहापुर में खड़े टेम्पो में जोरदार बाइक की टक्कर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दूसरी घटना शनिवार की देर रात बाइक अनियंत्रित होकर घर के समीप खड्ढे में पलटने से बाइक सवार अंकित (25) पुत्र कैलाश निवासी मोलनापुर सबरहद गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद परिजनों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
|
Ad |
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ