जौनपुर: अज्ञात कारणों से दो दुकानों में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दो डीसीएम सहित लाखों का सामान जलकर राख
शाहगंज,जौनपुर। नगर के आजमगढ़ रोड स्थित नई सब्जी मंडी के दो दुकानों में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो डीसीएम वाहन समेत दस लाख का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के आजमगढ़ रोड स्थित नई सब्जी मंडी मे सोभनाथ मौर्या की सब्जी की दूकान है। रोज की भांति शनिवार की शाम सोभनाथ अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की देर रात दूकान से आग की लपट देख स्थानीय लोगों ने दूकान स्वामी को सूचना देते हुए पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दिया। जबतक दमकल मौके पर पहुची। तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर दूकान के बगल खड़ी दो डीसीएम वाहन को भी अपने चपेट में ले लिया। वही बगल स्थित नसीम राइन की दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। दुकान मे रखा पांच डीप फ्रीजर व चार सौ कैरेट समेत दो डीसीएम वाहन आग में जल कर राख हो गया। दमकल व पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आग लगने का कारण खोजती रही। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की नई सब्जी मंडी में आग लगने की सूचना मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |