नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानी नगर के कोतवाली मोहल्ले के सड़क पर इन दिनों गंदा पानी के लगने से तालाब में तब्दील हो गया। जिसके चलते आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। बता दें कि सब्जी मंडी से कोतवाली मोहल्ले के लिए निकली सड़क पर इन दिनों गंदा पानी के जमा होने से जल भराव हो जाने से पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते पानी रु कना बताया जा रहा है।जिस सड़क पर गंदा पानी लगा है उस मार्ग से सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है।इतना ही नहीं जहा पर गंदा पानी जमा है वही पर मस्जिद और मजार भी है।जहा पर मुस्लिम भाई प्रतिदिन नमाज पढ़ने के लिए आते है।सड़क पर कई दिनों से गंदा पानी जमा होने के बावजूद जिम्मेदार लोग कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से लोगो में रोष भी देखा जा रहा है। अब देखना है कि जिम्मेदार अधिकारियों की नींद कब भंग होती है। जबकि नगर पंचायत लगातार नगर को साफ सुथरा होने की दावा करने से नहीं थकता। यदि इसी प्रकार सड़क पर गंदा पानी लगा रहे तो नगर साफ सुथरा कैसे कहा जा सकता है। सड़क पर गंदा पानी जमा होने से संक्रमण भी फैलने का लोगो को डर सता रहा है। यदि दुर्भाग्य से संक्रमण फैला तो लोगो का जीना भी दूभर हो जायेगा।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|