जौनपुर: बैंक के नवीन परिसर व एटीएम का हुआ उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork

बैंक के नवीन परिसर व एटीएम का हुआ उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के एनवाई रोड स्थित शाखा के नवीन परिसर का लोकार्पण अंचल प्रमुख अजय कुमार सिंह, अंचल कार्यालय वाराणसी एवं मंडल प्रमुख राजेश कुमार, मंडल कार्यालय वाराणसी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिनेश टंडन (पूर्व नगरपालिका परिषद व व्यापार मंडल अध्यक्ष) टीएन सिंह लेखाकार, मनजीत कुमार (शाखा प्रबंधक), राम बहादुर (मुख्य प्रबन्धक शाखा पूर्वांचल वि·ाविद्यालय), ओपी मिश्रा (शाखा प्रभारी शाखा जोगियापुर), ज्ञानेंद्र मिश्रा शाखा (मुख्य शाखा), प्रिंस कुमार गौतम (शाखा प्रभारी पॉलीटेक्निक चौराहा), हिमांशु भूषण (शाखा प्रभारी सिटी टावर), स्मित सिंह (शाखा प्रभारी स्टेशन रोड शाखा), स्टॉफ के सभी सदस्य एवं स्थानीय नागरिक की उपस्थित से पंजाब नेशनल बैंक गौरावंत्वित हुआ। अंचल प्रमुख अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार मंडल प्रमुख एवं विशिष्ट मेहमानों ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक स्व. लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। अंचल प्रमुख ने ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया कि पंजाब नैशनल बैंक देश का प्रथम स्वदेशी बैंक है जिसकी स्थापना राष्ट्रहितों को ध्यान में रखकर की गई थी जिसके प्रति आज भी हम लोग राष्ट्रहितो एवं मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखकर उत्कृष्टि सेवा देने के लिए तत्पर है। उन्होंने बैंक के डिजिटल उत्पाद पीएनबी वन एप के बारे में विस्तार से बताया जिससे ग्राहक अधिक से अधिक उपयोग कर बैंक की सभी उत्पादों को सरल एवं सुगम तरीके से लाभ ले सकें। मण्डल प्रमुख राजेश कुमार ने ग्राहकों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु शिक्षा ऋण एवम व्यापारियों को एमएसएमई प्राइम प्लस, मॉर्टगेज ऋण, गृह ऋण, कार ऋण के बारे में विस्तार से बताया एवम ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने का आ·ाासन दिया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश टंडन ने बैंक के प्रति अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि वे पीएनबी मुख्य शाखा से शुरू से जुड़े हुए हैं एवं शाखा का पहला ग्राहक होने का गौरव प्राप्त है, के लिए पंजाब नैशनल बैंक का आभार जताया। अंत में शाखा प्रभारी मंजीत कुमार ने अंचल प्रमुख, मंडल प्रमुख एवम उपस्थित ग्राहकों को धन्यवाद दिया एवं बैंक की तरफ से ग्राहकों को नवीनीकरण शाखा में नए एहसास, नई सोच, नई ऊर्जा के साथ बैंकिंग की उतकृष्ट सेवा देने का वचन दिया।

*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ