बतकही में सुने राकेश गोस्वामी एवं पंकज तिवारी को | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बहुत ही कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लेने वाली कला एवं साहित्य की लोकप्रिय संस्था पथगामिनी जो नये-नये प्रयोगों के बारे में भी प्रसिद्ध है। पथगामिनी हमेशा कवि सम्मेलन, कवयित्री सम्मेलन, बाल कवि सम्मेलन, कहानी वाचन सहित तमाम विषयों एवं विचारों पर चर्चा-परिचर्चा आयोजित करती रहती है उसी कड़ी में कला को लेकर बतकही श्रृंखला भी शुरू हुई है जिसकी शुरुआत १४ जनवरी रात आठ बजे से होने जा रही है। बतकही के पहले कड़ी में लोकप्रिय, चर्चित एवं प्रसिद्ध युवा कला इतिहासकार, समीक्षक राकेश गोस्वामी जी से बात करेंगे पंकज तिवारी। राकेश गोस्वामी जी कला से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकों एवं नये-नये खोजों हेतु जाने जाते हैं। कला के प्रति उनकी दीवानगी उनके सक्रियता को बल देती है।
पथगामिनी साहित्यिक पटल की संस्थापिका एवं संचालिका मंजुला श्रीवास्तवा ने बताया कि पथगामिनी साहित्य, कला के अलावा तमाम सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा आयोजित करती रहती है जिसमें लोगों के जुड़ाव को देखते हुए मन निरंतर अच्छा करते रहने को उत्साहित होता रहता है। पथगामिनी एक त्रैमासिक ई बाल पत्रिका भी प्रकाशित करती है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |