वाराणसी: मार्कंडेय धाम और सारनाथ में भी रही भीड़ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नए साल के पहले दिन रविवार को मार्कंडेय, शूलटंकेश्वर एवं रामेश्वर महादेव सहित प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने वालों की भीड़ रही। कैथी में गाजीपुर, मऊ, बलिया, चंदौली, आजमगढ़ और जौनपुर जिले से भी लोग पहुंचे थे। उधर सारनाथ में लोगों ने खेलों व लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। मूलगन्ध कुटी बौद्ध विहार एवं डीयर पार्क में दिनभर भीड़ रही। उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में भी पर्यटक पहुंचे थे।