जौनपुर: बेटी को डाक्टर बनाने के लिए चला रही है ई रिक्शा | #NayaSaveraNetwork

बेटी को डाक्टर बनाने के लिए चला रही है ई रिक्शा  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पति ने साथ छोड़ा तो बेटी का भविष्य संवारने निकली सड़क पर

जौनपुर। अपनी बेटी को डाक्टर बनाने के लिए एक महिला नगर की सड़कों पर ई रिक्शा चलाने का काम कर रही है। समाज के लोकलाज से कोसो दूर पूरे मजबूत इरादों के साथ अपनी बेटी के सपनो को पंख लगाने के लिए यह महिला हाड़तोड़ मेहनत कर रही है। उसकी मेहनत देखकर हट्टे कट्टे नवजवान भी उसकी तारीफ करते नही थक रहे । इस महिला को ई रिक्शा चलाने के लिए उसके पति से मिले धोखे ने मजबूर किया है, बेटी पैदा होने के कुछ दिन बाद उसके पति ने माँ बेटी को छोड़ दिया।  ''कोमल है तू कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी है '' इस नगमे को चरितार्थ कर रही है नगर की सड़कों पर ई रिक्शा चलाने वाली  गायत्री नामक एक महिला।  अयोध्या की रहने वाली गायत्री का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था। भोपाल से ही गायत्री  पढ़ाई कर ग्रेजुएट हुई। गायत्री की भी शादी बड़े धूम धाम से हुई थी लेकिन बेटी पैदा होने के कुछ दिन बाद पति ने गायत्री को छोड़ दिया। बेटी को पढ़ाने के लिए गायत्री ने मॉल से लेकर कई एजेंसियों में काम किया । गायत्री बताती है कि उन जगहों पर शोषण ज्यादा होता था और पैसे महज 7 हजार मिलते थे इस लिए गायत्री ने वो काम छोड़ दिया। गायत्री ने अपनी बेटी को पढ़ने के लिए अपनी बहन के घर जौनपुर के नगर वाजिदपुर दक्षिणी मोहल्ले में भेजा था । बहन और जीजा ने गायत्री को सलाह दिया कि क्यो न तुम ड्राइविंग सीखो और ई रिक्शा चला कर पैसे कमाओ। गायत्री ने बहन और जीजा की मदद से न सिर्फ ई रिक्शा चलाना सीखा बल्कि 300 रु पए प्रतिदिन के किराए पर ई रिक्शा लेकर आज सड़को पर फर्राटे से सवारी ढोती नजर आ रही है। अभी गायत्री के लिए ये शहर नया है ,यहां की गलियां नई है इस लिए गायत्री की बहन भी प्रतिदिन गायत्री के साथ ई रिक्शे पर जाती है जिससे उसे रास्ता बता सके। गायत्री की माने तो कई बार महिला को रिक्शा चलाता देख लोग पलट पलट कर देखते भी है,सवारी जल्दी बैठना नही चाहती ऐसी दिक्कतें अभी आ रही है लेकिन मुझे तो अपना काम करना है और अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना है।  गायत्री की बेटी श्रेया कक्षा 11 की स्टूडेंट है। श्रेया का सपना डॉक्टर बनना है और बेटी को उच्च और बेहतर शिक्षा देने के लिए गायत्री दिन रात मेहनत कर रही है । श्रेया बताती है कि माँ अपने जीवन मे काफी स्ट्रगल कर रही है और मुझे मां के इस सपने को  साकार करना है । कहते है कि अगर एक माँ अपने बच्चे के लिए कुछ ठान लेती है तो उसे हर हाल में पूरा करती है । गायत्री ने भी अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना देखा है और उसके लिए वो कड़ी मेहनत भी कर रही है । ई·ार से हमारी भी यही प्रार्थना है कि ऐसी माँ के सपने को जरूर साकार करें।

*#HappyRepublicDay: प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ